Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai review in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कल मैंने Zee5 App पर Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai, Movie देखी. भाई साहब वह movie देखकर मेरे तो होश उड़ गए, मतलब कोई ऐसे कैसे सोच सकता है?

आपको बता दूं कि Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai मूवी आसाराम बापू वाले केस पर है.  लेकिन मैं यह नहीं सोच सकता था कि कोई इस कहानी को इस तरह से भी फिल्म आ सकता है.

मैंने पूरी मूवी बिना पलक झपकाए देखी है और मेरा ऐसा मानना है कि मनोज वाजपेई के जीवन काल की यह सबसे बेहतरीन मूवी है. यह तो सारी दुनिया मानती है कि अभिनय में उनका हाथ कोई नहीं पकड़ सकता लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस मूवी में वकील का किरदार निभाया है वह लाजवाब है.

मशहूर वेबसाइट IMDB पर 5000 से ज्यादा लोग इस मूवी के लिए वोट कर चुके हैं और इस मूवी की रेटिंग 8.1/10 है.

sirf ek bandaa kaafi hai
Image Credit: YouTube @Zee5

Read Also: Download Dahaad Web Series (All Episodes)

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai – Story Maker

इस मूवी की पटकथा को लिखा है दीपक किंगरानी ने. हकीकत में हुई घटनाओं को एक चित्र कथा के रूप में पेश करना बेहद मुश्किल काम होता है और ऐसी घटनाओं को फिल्मों में दिखाना और भी मुश्किल होता है, खासकर तब जब कोई घटना किसी  बहुचर्चित हस्ती से जुड़ी हो

किसी ऐसी हस्ती से जुड़ी हो जो लोगों की आस्था का प्रतीक रहा हो जिसमें  लोगों का आत्मविश्वास रहा हो

दीपक ने वाकई बहुत ही बढ़िया काम किया है. Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai मूवी में जो मुझे सबसे अच्छी बात लगी वह यह कि इस मूवी की पटकथा में कानून के साथ कोई छेड़खानी नहीं की गई है जितने भी Sections दिखाए गए वह बहुत ही सटीक तरीके से  दिखाए गए और सटीक तरीके से  बताए गए

इस मूवी से कोई कुछ सीखे ना सीखे लेकिन इतना जरूर सीख जाएगा कि POCSO का कानून क्या कहता है, उसकी धाराएं क्या है?, और यदि  कोई किसी नाबालिग के साथ या  बालिक के साथ भी कोई भी गलत हरकत करता है तो कानून के अंतर्गत वह कौन-कौन सी धाराएं हैं जिनसे उसको सजा मिलती है. वाकई में महिलाओं के लिए यह मूवी देखना बहुत जरूरी है और ना केवल महिलाओं के लिए उन सभी बच्चियों के लिए भी जिनकी उम्र अब दुनियादारी समझने की हो गई है

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai – Direction

डायरेक्टर अपूर्व सिंह करकी के काम की तो तारीफ तो सारा बॉलीवुड कर रहा है.  इससे पहले अपूर्व सिंह करकी ने Aspirants नाम की वेब सीरीज को डायरेक्ट किया था और सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड जैसी नॉन कमर्शियल एक हिट मूवी भारतीय सिनेमा को दी

मेरे ख्याल से Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai अपूर्व सिंह करकी की पहली ऐसी फिल्म है जो सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसे उन्होंने पर्दे पर बहुत ही सटीक ढंग से उतारा है

सत्य घटनाओं पर आधारित हम बहुत कुछ देखते हैं, YouTube पर फिल्मों में,  लेकिन उन्हें  ऐसे किस तरीके से दिखाया जाए, कि लोगों के जहन में वह कहानी उतर जाए और वह कभी उस कहानी को भूले ना.  ऐसा काम करके दिखाया है अपूर्व सिंह ने

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai -The Manoj Bajpayee

Manoj Bajpayee के अभिनय की तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस मूवी में भी उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी है. कानून पर आधारित, वकीलों की बहस पर आधारित हमने कई फिल्में देखी हैं लेकिन इस फिल्म में एक नयापन डाला गया है.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि  भले ही वकील एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हो  लेकिन वह किस तरह से इसको अपने प्रोफेशन की तरह लेकर चलते हैं, अपनी नौकरी की तरह लेकर चलते हैं और किस तरह की सोच रखते हैं यह मूवी देख कर आप इस सारी चीज को बहुत ही अच्छे ढंग से समझ पाएंगे

मूवी के अंत में जिस तरीके से Manoj Bajpayee ने रामायण की कहानी को संदर्भ बनाकर महादेव के फैसले को अदालत के फैसले के साथ जोड़ा उसने सब को झकझोर कर रख दिया.

Manoj Bajpayee ने अपने closing statement में कहानी सुनाई कि जब श्रीराम ने रावण का वध किया तो रावण अपने मरने के बाद मोक्ष प्राप्त नहीं कर पाया. मोक्ष प्राप्त करने के लिए उसने महादेव की पूजा की और बहुत ही कठोर पूजा की लेकिन महादेव ने फिर भी उसको दर्शन नहीं दिए और उसकी कोई भी इच्छा पूरी नहीं की

माता पार्वती ने यह देखकर महादेव से कहा कि हे ईश्वर आप इतने कठोर क्यों बन रहे हैं आप रावण को दर्शन क्यों नहीं दे रहे हैं और उसकी इच्छा क्यों पूरी नहीं कर रहे हैं.

अब महादेव ने मां पार्वती को तीन पापों की व्याख्या करते हुए बताया कि

रावण ने अगर सीता का हरण रावण बनकर किया होता तो मैं उसको माफ कर भी देता लेकिन उसने सीता का हरण साधु बनकर किया और ऐसा करके उसने समस्त समाज  की नजरों में साधुओं को पापी बना दिया. उसके इस कृत्य से कोई भी भविष्य में साधुओं पर भरोसा नहीं करेगा. और ऐसी करनी जिससे समस्त संसार पर बुरा प्रभाव पड़े उसे महा पाप की श्रेणी में रखा जाता है और जिसके लिए केवल सजा ही इकलौता प्रावधान है.

Mahadev

Manoj Bajpayee ने अपनी इस closing statement को इतने सटीक और इतने बेहतरीन ढंग से पेश किया कि मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए.

Why Should you watch – Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai

यदि आप पूछे कि आपको यह मूवी देखनी चाहिए या नहीं देखनी चाहिए तो मेरा सीधा सीधा जवाब है कि आपको यह मूवी जरुर और जरूर देखनी चाहिए

और सिर्फ आपको ही नहीं यह मूवी आपको अपने पूरे परिवार के साथ देखनी चाहिए खासकर अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. यदि आप एक LAW स्टूडेंट हैं तब तो यह मूवी आपके लिए वरदान है

बहुत ही कम है ऐसी फिल्में बनती हैं जो समाज पर अपनी एक बहुत ही गहरी छाप छोड़ कर जाती है यह मूवी उनमें से ही एक है.

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Movie Details

Movie NameSirf Ek Bandaa Kaafi Hai
Directed byApoorv Singh Karki
IMDB Rating8.1/10
Starring/CastManoj Bajpayee, Surya Mohan Kulshreshtha, Jai Hind Kumar
BudgetApprox. 50 crore
Quality Available480p | 720p | 1080p | 4K
Written byDeepak Kingrani
Produced byKamlesh Bhanushali and Vinod Bhanushali
Runtime2 hours 12 mins
Edited bySumit Kotian. He is known for Drishyam (2015), The Family Man (2019) and A Thursday (2022).
Music bySangeet Siddharth
Streaming PartnerZee5
Production
company
Zee Studios
Release date23 May 2023
LanguageEnglish, Hindi
CountryIndia
Movie Information

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Screenshots

Image Credit: YouTube @Zee5
Image Credit: YouTube @Zee5
Image Credit: YouTube @Zee5
Image Credit: YouTube @Zee5
Image Credit: YouTube @Zee5

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Trailer

FAQs

Sirf Ek Bandaa Kaafi hai IMDB rating

Its rating is 8.1/10

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai is based on true story?

Yes, It is based on true story and case.

Sirf Ek Bandaa Hai Release Date?

It is released on 23rd May 2023 on Zee5

bankpediaa

Bankpediaa is owned by Yogesh. He is Graduate in Information Technology and also have experience in Finance Sector of more than 7 years. On this website you will find authentic and genuine information only.