Facebook Se Paise Kaise Kamaye (हर महीने ₹50,000)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी इंटरनेट पर यह ढूंढ रहे हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमाए [Facebook Se Paise Kaise Kamaye] तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम वह सारे प्रैक्टिकल तरीके आपको बताएंगे जिनसे आप महीने के ₹50,000 रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं

हमारी टीम ने बहुत रिसर्च करके इस आर्टिकल को लिखा है जिनमें 2023 के वह सभी तरीके हैं जिनसे आप हर महीने ₹50000 और उससे ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं

इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना बहुत जरूरी है. यदि आप इसको मिस करते हैं तो आप 2023 का एक बहुत ही अच्छा अवसर खो देंगे

 फेसबुक से हर महीने 50,000 तक कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook पर अकाउंट बनाना आना चाहिए और एक पेज बनाना आना चाहिए इसके लिए आप फेसबुक का यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसमें खुद Facebook ने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया है कि आप किस तरह से एक पेज बना सकते हैं

यहां पर मैं उस तरीके को बता कर इस आर्टिकल को ज्यादा लंबा नहीं करूंगा,  तो मैं उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लेंगे कि Facebook पर एक अकाउंट कैसे बनाते हैं, एक पेज कैसे बनाते हैं और Facebook के ग्रुप कैसे बनाते हैं

 तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे पॉइंट पर आते हैं [Facebook se paise kaise kamaye]

facebook-se-paise-kaise-kamaye

Facebook Monetization क्या है?

Facebook पर हर महीने ₹50000 तक कमाने के लिए  यह जरूरी है कि आप जो भी Facebook पर डालते हो वह मोनेटाइज हो, यानी कि आप जो कुछ भी Facebook पर डालो चाहे वह वीडियो हो या आर्टिकल हो उसका आपको पैसा मिले. इसका सीधा सा मतलब है कि आपका कांटेक्ट, आपका पेज Facebook के पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत मोनेटाइज होना जरूरी है.

अब फेसबुक में कौन-कौन सी चीजें मोनेटाइज होती हैं इसके बारे में समझ लेते हैं

Read Suggestions: Bank se loan kaise liya jata hai

Facebook Videos

अगर आप Facebook पर वीडियो डालकर महीने के ₹50000 तक कमाना चाहते हो तो इसके लिए Facebook की Partner Monetisation Policies है जैसे कहते हैं In Stream Ad.  जो भी आप वीडियोस डालोगे उनके बीच में YouTube पर जैसे videos में Ads आती हैं वैसे ही Ads आएंगी.

लेकिन यह Ads कब आएंगी? इसके लिए Facebook ने खुद बताया है कि आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होने जरूरी है और आपके पेज Facebook की किसी भी गाइडलाइन को नहीं तोड़ा होना चाहिए.

Facebook Instant Articles

जिस तरह से आप ब्लॉगिंग करके गूगल  के ऐडसेंस प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं उसी तरह से Facebook पर भी आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं, इसे Facebook कहता है इंस्टेंट आर्टिकल [Instant Articles]

Facebook आपको यह छूट देता है कि आप अपने आर्टिकल के बीच में कहीं पर भी Ads लगा सकते हैं या फिर Facebook खुद automatically आपके आर्टिकल्स के बीच में Ads लगा सकता है

फेसबुक का इंस्टेंट आर्टिकल प्रोग्राम बिल्कुल गूगल के Adsense प्रोग्राम की तरह है जो एक ब्लॉगर को अच्छा खासा पैसा कमाने में मदद करता है.

चलिए अब देख लेते हैं कि आप इंस्टेंट आर्टिकल के लिए कैसे eligible हो सकते हैं

  1. जो कांटेक्ट आप फेसबुक पर अपने आर्टिकल के रूप में पब्लिश करेंगे वही कॉन्टेंट आपकी खुद की वेबसाइट पर होना भी जरूरी है
  2. अपनी खुद की वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है और उस पर 10-15 आर्टिकल लिखने में मुश्किल से एक या 2 दिन का समय लगता है
  3. आपके लिखे हुए आर्टिकल कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं होने चाहिए

Earn with Subscription

फेसबुक से हर महीने ₹50000 कमाने के लिए तीसरा तरीका है अर्न मनी विद सब्सक्रिप्शंस [Earn with Subscription] इसके लिए भी आपको सबसे पहले फेसबुक पर अपना खुद का एक पेज बनाना पड़ेगा

आप यह पेज किसी भी ऐसे टॉपिक पर बना सकते हैं जिसमें आपका इंटरेस्ट है या जिसमें आपका अच्छा स्किल हो, यानी कि आप जिस में माहिर हो.

जैसे कि अगर आपको कार चलाना आता है और आपका ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अच्छा खासा रुझान है तो आप अपने पेज पर कारों के बारे में बता सकते हैं और जैसे जैसे लोग आपके कांटेक्ट से जुड़ते जाएंगे आपके पेज पर फॉलोअर बढ़ते जाएंगे

जैसे ही आपके फेसबुक पेज पर 10,000 followers हो जाते हैं तो उसके बाद आप फेसबुक के मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए eligible हो जाते हैं और उसके बाद आप अपने content के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकते हैं

यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे यूट्यूब में ज्वाइन बटन होता है. YouTubers कुछ खास जानकारी अपने उन्हीं subscribers को देते हैं जो उन्हें ज्वाइन करते हैं monthly या annual सब्सक्रिप्शन लेकर

ऐसे ही आप भी फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स को कुछ खास जानकारी या अपना कोई कोर्स बेचने के लिए फेसबुक की इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं

Brand Collaborations

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और अच्छे views आ रहे हैं तो आप brands के साथ collaborate करके  महीने में ₹50000 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

ब्रांड के साथ collaborate करके महीने के ₹50000 से भी ज्यादा आसानी से कमाए जा सकते हैं. इसके लिए बस दो जरूरी चीजें हैं:- पहला आपके पेज पर 10,000 followers होने चाहिए और दूसरा आपके content पर बहुत अच्छे views होने चाहिए

Facebook Groups

यदि आप फेसबुक का पेज नहीं बनाना चाहते और कोई content नहीं लिखना चाहते, जिसमें काफी मेहनत लगती है तो आप फेसबुक पर ग्रुप बना कर भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर एक ग्रुप बनाना होगा जिसमें कोई भी ज्वाइन कर सके. अब आपको रोज इस ग्रुप में कुछ ऐसा कॉन्टेंट अपने members को देना होगा जो उन्हें रोचक लगे.

जितना हो सके आपको अपने ग्रुप मेंबर्स के साथ engage रहना होगा,  ताकि आपके ग्रुप में मेंबर्स की संख्या बढ़ती जाए. आपने अपने ग्रुप में किस तरह का कंटेंट डालना है यह आपको ग्रुप बनाने से पहले ही तय करना होगा.

इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं

आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि कौन से affiliate products में सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है.  आप ClickBank और Amazon जैसे बड़े एफिलिएट मार्केट कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं

जब आप यह फैसला कर लें कि आपने किस प्रोडक्ट का affiliate यानी कि किस प्रोडक्ट को बेचना है तब आप अपने ग्रुप में उसी से संबंधित कांटेक्ट डालना शुरू करें

और जब आपके पास 500 या 1000 से ज्यादा ग्रुप मेंबर्स हो जाए तो आप धीरे-धीरे अपने कॉन्टेंट के साथ Affiliate Links को डाल सकते हैं

आप अपने content को एक product review की तरह भी डाल सकते हैं और अपने मेंबर्स को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कह सकते हैं.

Facebook Marketplace

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए [Facebook se paise kaise kamaye] इसका सबसे अच्छा जवाब है Facebook Marketplace. यदि आप फेसबुक ग्रुप या फिर फेसबुक पेज कुछ भी नहीं बनाना चाहते तो आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस का यूज कर सकते हैं

इसके लिए आपके प्रोडक्ट में ग्राहकों को आकर्षित करने का दम होना चाहिए. आपका प्रोडक्ट बहुत अच्छी quality का होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए जो बहुत लोग ना बेच रहे हो

 सबसे पहले आपको फेसबुक मार्केटप्लेस में जाना है और यह ढूंढना है कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर किस प्रोडक्ट को नहीं बेचा जा रहा और अगर बेचा जा रहा है तो कितने दाम पर बेचा जा रहा है और उसकी क्वालिटी क्या है?

इन सब चीजों के बारे में जानने के लिए आप रिव्यूज [reviews] को पढ़ सकते हैं

जब आप यह निश्चित कर ले कि किस प्रोडक्ट को बेचना है तो आप सीधे तौर पर फेसबुक मार्केटप्लेस में अपने आप affiliate लिंक्स को डाल सकते हैं और अगर आपने अपनी कोई वेबसाइट बना रखी है तो आप उसको सीधे तौर पर भी बेच सकते हैं. यहां पर अगर आप को इस बात की चिंता है कि products डालने के बाद उस product को खरीदने का कौन तो इसके लिए आपको फेसबुक एड्स [Facebook Ads] के बारे में पता होना चाहिए

Facebook Ads

Facebook Ads की सहायता से आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. मान लीजिए आपने YouTube पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यू किया और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अपने सब्सक्राइबर से कहा और आपने अपने affiliate link को यूट्यूब की वीडियो description में डाला.

अब ऐसे में बहुत कम संभावना है कि कोई आपकी वीडियो की description देखेगा और आपके affiliate link पर क्लिक करेगा

ऐसा ही इंस्टाग्राम के साथ है अगर आप अपनी Bio में कोई ऐसा लिंक डालते हैं जो affiliate लिंक है तो जरूरी नहीं कि हर कोई उस पर क्लिक करे

यहां काम शुरू होता है फेसबुक एड्स [Facebook Ads] का, आप मात्र ₹200 देकर फेसबुक एड्स चला सकते हैं. यदि आपको कोई अपना प्रोडक्ट बेचना है या आपको कोई अपनी services बेचनी है जो आपने फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट किया. जिसके बारे में आपने YouTube और Instagram पर बताया तो आप उसको प्रमोट करने के लिए फेसबुक Ads चला सकते हैं

यह बिल्कुल दीवार पर पोस्टर लगाने की तरह है, जैसे दुकानदार और बड़ी बड़ी कंपनी अपने posters सड़क पर, दीवारों पर लगाते हैं, अपनी advertisement करने के लिए वैसे ही फेसबुक एड्स [Ads] के जरिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की advertisement कर सकते हैं. लोगों के पास उसको आसानी से पहुंचा सकते हैं.

WhatsApp Groups

जैसा कि आपको पता ही है कि व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद लिया था और अब व्हाट्सएप फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है तो यदि आप फेसबुक का ग्रुप भी नहीं बनाना चाहते तो आप व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए आपको फेसबुक का ग्रुप या फेसबुक का पेज या फिर फेसबुक मार्केटप्लेस ज्वाइन नहीं करना पड़ेगा

आप फेसबुक wall पर उन प्रोडक्ट के बारे में बताते रहे जिनको आप बेचना चाहते हैं और रोज कम से कम 20 लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट [Friend Request] भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ सके

और जो भी आप फेसबुक पर पोस्ट करें उसमें अपने व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक जरूर डालें

इससे धीरे-धीरे आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर कई सारे लोग जुड़ते चले जाएंगे और आप सीधे तौर पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ही Affiliate link को भेज सकते हैं या फिर अगर आप खुद कोई अपना प्रोडक्ट बनाकर बेचना चाहते हैं तो उसको भी बेच सकते हैं

Copy-Paste Method

आप फेसबुक पर वीडियोस को कॉपी पेस्ट करके भी महीने के ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं

इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए. और आपको थोड़ी बहुत Video Editing आनी चाहिए.  यूट्यूब पर बहुत सारे पॉडकास्ट डाले जाते हैं.  आप उन्हें डाउनलोड करें और उनको edit करके 30 या 60 सेकंड की फेसबुक रील डालते रहे

अपने फेसबुक पेज को ग्रो करने के लिए. आपको 1 दिन में कम से कम 10 रील डालनी पड़ेगी.  जैसे ही आपका पेज 10000 फॉलोअर क्रॉस कर लेगा. उसके बाद आपके पास अपने कांटेक्ट को मोनेटाइज करने, एफिलिएट लिंक से कुछ भी बेचने और अपने कोर्सेज को बेचने का जरिया बन जाएगा.

Final Words

तो दोस्तों देखा आपने कितनी आसानी से आप 2023 में फेसबुक से हर महीने ₹50000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.  किसी भी काम को शुरू करने मैं बहुत मेहनत लगती है. जैसे कि यदि आप अपना कोई ऑफलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तब भी आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय लग जाता है अपने बिजनेस से प्रॉफिट कमाने में.

दोस्तों ऐसे ही ऑनलाइन आप अगर कुछ भी कमाना चाहते हैं तो पहले आपको मेहनत करनी पड़ती है. फेसबुक पर आपको कम से कम 3 से 6 महीने का समय देना पड़ेगा जिसके बाद आप महीने के ₹50000 से भी ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हैं

इस दौरान आपको कहीं और ध्यान नहीं देना क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको कोई एक तरीका चुनना है और उसी पर पूरी मेहनत करनी है.

यदि आप हर तरीके में उलझ गए तो आप किसी भी तरीके से पैसे नहीं कमा पाएंगे

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इससे आपको कुछ लाभ होगा

Facebook Se Paise Kaise Kamaye FAQs


फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर आपके कम से कम 10000 followers और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए

फेसबुक से पैसे कैसे मिलते हैं?

इसके लिए आपको एक फेसबुक का पेज बनाना पड़ेगा और रोज उस पर वीडियो इमेज या ऑडियो कंटेंट डालना पड़ेगा जैसे जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और 10000 तक हो जाएंगे और आपका वॉच टाइम 3000 से ऊपर हो जाएगा आपका पेज मोनेटाइज हो जाएगा और फिर जो भी आपकी वीडियो देखेगा या आपके आर्टिकल पड़ेगा उससे आपको पैसे मिलेंगे

क्या कॉपी पेस्ट (Copy Paste) मेथड सही है?

यदि आप किसी के कॉपी किए हुए कंटेंट या वीडियो में अपनी कोई वैल्यू ऐड कर देते हैं तो कॉपी पेस्ट मेथड सही है. लेकिन फिर भी आपको कॉपी पेस्ट करने से बचना चाहिए क्योंकि जिसके कंटेंट की आप कॉपी कर रहे हैं वह आपके पेज पर कॉपिस्ट्राइक दे सकता है

फेसबुक से ₹50000 कमाने में कितना समय लगता है

यदि आप लगातार 3 से 6 महीने तक पूरी मेहनत करके फेसबुक पर काम करते हैं और 1 दिन में कम से कम 3 वीडियो अपने पेज पर डालते हैं तो बहुत जल्दी ही आप फेसबुक से 50000 से भी ज्यादा पैसे कमाने लगेंगे

bankpediaa

Bankpediaa is owned by Yogesh. He is Graduate in Information Technology and also have experience in Finance Sector of more than 7 years. On this website you will find authentic and genuine information only.