2 min me Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le? Best Offer

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le? तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए

शादी के लिए, इलाज के लिए, कहीं घूमने जाने के लिए या फिर किसी भी निजी खर्चे के लिए, अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो ऐसे में Personal Loan आपके लिए सबसे बेहतर तरीका है.

कोटक महिंद्रा बैंक से आप ₹5,00,000/- तक का लोन बिना बैंक जाए, बस तीन आसान steps में ले सकते हैं. और पांच लाख से ऊपर 40 लाख तक का लोन बैंक जाकर ले सकते हैं

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन जानकारी [वर्ष 2023]

ब्याज दर10.99% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि₹50,000 – ₹40 लाख
अवधि1-5 साल
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 3% तक
न्यूनतम मासिक आयकॉर्पोरेट उधारकर्ताओं के लिए- ₹ 25,000
नॉन- कॉर्पोरेट सैलरी उधारकर्ताओं के लिए- ₹30,000
कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी- ₹20,000
[Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le] नोट: 1 जनवरी 2023 को निर्धारित दरें
Kotak Mahindra Bank se online 5 lakh ka loan kaise le
[Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le]

Kotak Mahindra Bank se online 5 lakh ka loan kaise le?

Step 1: Submit your personal and Financial details

सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल [Financial] जानकारी, कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर देनी है. जिससे आपको यह पता चल जाए कि आप कोटक महिंद्रा बैंक के पर्सनल लोन के लिए पात्र [eligible] है या नहीं.

Step 2: Upload your bank statement

यदि आप पात्र [eligible] है तो दूसरे step में आपने अपनी बैंक स्टेटमेंट अपलोड करनी है और उसे अपनी इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा verify करना है और उसके साथ ही अपनी ऑफिशियल ईमेल आईडी [Official Email Id] भी verify करनी है.

Step 3: Choose loan amount and set-up auto repayment

स्टेटमेंट अपलोड होने के बाद आपको बैंक के पोर्टल पर दिख जाएगा कि आप कोटक महिंद्रा बैंक से कितने तक का लोन ले सकते हैं. बस फिर आपने कोटक महिंद्रा बैंक की सभी शर्तों व नियमों को स्वीकार करना है और एग्रीमेंट पर अपने ई-हस्ताक्षर करने हैं.

लोन की किश्त अपने आप कट जाए इसके लिए आपने auto-repayment को set-up करना है और बस उसके बाद आपने ओटीपी डालना है और लोन का पैसा आपके खाते में आ जाएगा. [Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le]

Read Also: Punjab National Bank se lo Rs. 20 lakh ka Personal Loan

Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le?

कोटक महिंद्रा बैंक से ऑनलाइन केवल पाँच लाख तक का ही लोन मिलता है, चलिए देख लेते हैं कि पर्सनल लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए:-

पाँच लाख तक का लोन लेने के लिए

  • पैन कार्ड  और आधार कार्ड
  • पिछले 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, जिसमें आपकी सैलरी आती हो
  • और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड आपको याद होना चाहिए

पांच लाख से ऊपर और 40 लाख तक का पर्सनल लोन लेने के लिए

  • पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
  • रिहायशी प्रमाण पत्र यानी कि रेजिडेंस प्रूफ जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • यदि आपके पास वर्तमान में जहां पर रहे हैं उसका रिहायशी प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको कोई रेंट एग्रीमेंट या यूटिलिटी बिल जैसे कि बिजली, पानी पोस्टपेड मोबाइल का बिलदेना पड़ेगा
  • पिछले 3 महीने की आपकी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिसमें आपकी इनकम की पूरी जानकारी हो
  • यदि आप एक salaried employee हैं (यानी जिसे हर महीने तनख्वाह मिलती है), तो आपके पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • दो या तीन आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यदि आप 5,00,000 से ऊपर का लोन लेना चाहते हैं तो आप कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीक की ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से मिलना पड़ेगा. [Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le]

कोटक महिंद्रा बैंक आपको बिना किसी कॉलेटरल सिक्योरिटी [Collateral Security] के ₹40,00,000 तक का लोन देता है

पांच लाख से ऊपर का लोन कोटक महिंद्रा बैंक केवल 48 घंटे यानी कि 2 दिन में दे देता है.

Read Also: SBI Personal Loan Kaise le?

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • कोटक महिंद्रा बैंक से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ₹50,000 से लेकर ₹40,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन का भुगतान करने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय चुन सकते हैं. 
  • हालांकि इसमें आपको यह बात ध्यान रखनी  चाहिए कि जितना लंबा रीपेमेंट पीरियड [Repayment Period] होता है उतनी ही कम किश्त होती है और उतना ही ज्यादा ब्याज लगता है
  • कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई Collateral Security जैसे कि कोई जमीन, दुकान, घर आदि बैंक में जमा नहीं करवानी
  • कोटक महिंद्रा बैंक से आपको पर्सनल लोन आपकी इनकम के हिसाब से दिया जाता है यानी कि जितनी आपकी सैलरी होती है उसके हिसाब से कैलकुलेशन करके यह तय किया जाता है कि आप कितना लोन ले सकते हैं.
  • इससे आप उतना ही लोन ले पाते हैं जितना आप आसानी से ब्याज सहित वापस कर सके
  • कोटक महिंद्रा बैंक का पर्सनल लोन 10.99% से शुरू होता है, जो बाकी बैंकों के हिसाब से काफी ठीक है
  • बाकी बैंकों की तुलना में कोटक महिंद्रा बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए आपसे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट मांगता है

कोटक महिंद्रा बैंक से कौन पर्सनल लोन ले सकता है

> यदि आप किसी MNC कंपनी में काम करते हैं, किसी पब्लिक लिमिटेड कंपनी या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं

> आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए

> आपकी महीने की कम से कम 25,000 सैलरी होनी चाहिए और यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के employee हैं तो आपकी महीने की कम से कम ₹20,000 सैलरी होनी चाहिए

> यदि आप पढ़े लिखे नहीं हैं या आपने केवल 10वीं या 12वीं कर रखी है तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिलेगा

> कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है

> और आपका Working Experience कम से कम 1 साल का होना चाहिए

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Charges

Processing Fees

कोटक महिंद्रा बैंक से यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन अमाउंट का 3% तक प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना पड़ता है

Pre-payment Charges

कोटक महिंद्रा बैंक में प्रीपेमेंट चार्जेस भी लगते हैं. यदि आप लोन लेने के 12 महीने के बाद अपने प्रिंसिपल लोन के बचे हुए अमाउंट का 20% जमा करवाते हैं तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी लेकिन यदि आप उससे ऊपर जमा करवाते हैं तो आपको 500+ GST देने पड़ेंगे

Repayment Swap Charges

उदाहरण के लिए यदि आप अपने सैलरी खाते से पर्सनल लोन की ईएमआई भर रहे हैं और अब आप चाहते हैं कि आप अपनी सैलरी से ना कटवा कर किसी और खाते से अपने लोन अमाउंट की किश्त भरे तो इस रीपेमेंट मोड को चेंज करवाने की भी फीस आपको देनी पड़ेगी. यह भी 500 + GST है.

EMI Bounce Charges

यदि आपकी ईएमआई बाउंस हो जाती है यानी कि आपके खाते में पैसे नहीं जमा होते या फिर आप के जिस खाते से लोन के खाते में किश्त जमा होती है उसमें पैसे नहीं रहे, और ईएमआई बाउंस हो गई यानी कि नहीं कटी, तब भी आपको 500 + GST देने पड़ेंगे

Stamp Duty Charges

जब भी आप कोई भी लोन लेते हैं तो बैंक आपसे कुछ एग्रीमेंट साइन करवाता है, यह एग्रीमेंट स्टांप पेपर पर निकलते हैं.  इन स्टांप पेपर की फीस भी बैंक आपसे ही वसूलता है

Overdue EMI Interest Charges

यदि आपकी कोई किश्त overdue हो जाती है यानी कि समय पर जमा नहीं होती तो हर एक overdue installment अमाउंट का 3% तक चार्ज लगेगा

Other Banks Rate of Interest Comparison

बैंक/ लोन संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)
HDFC बैंक10.50% से शुरू
SBI बैंक11.00% – 15.00%
पंजाब नेशनल बैंक10.40%-16.95%
ICICI बैंक10.75% से शुरू
ऐक्सिस बैंक10.49% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू
IDFC फर्स्ट बैंक10.49% से शुरू
बजाज फिनसर्व11.00% से शुरू
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
Interest rates as of May 2023

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन कितने दिन में मिलेगा?

कोटक महिंद्रा बैंक से 5,00,000 तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है और 40 लाख तक का लोन 48 घंटे में मिल जाता है

5 मिनट में कौन सी कंपनी लोन देती है?

यदि आपका कोटक महिंद्रा बैंक में सैलरी खाता है तो आप 5 मिनट में उसकी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है

पहचान पत्र में आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
Age proof में आपका वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और Birth सर्टिफिकेट
Address proof में कोई भी बिजली, पानी या पोस्टपेड मोबाइल का बिल, रेंट एग्रीमेंट पासपोर्ट
पिछले 3 साल की बैंक की स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप
2-3 पासपोर्ट साइज फोटो

यदि कोई सैलरी ले रहा है तो उसको पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं

पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, अपने KYC डॉक्यूमेंट के साथ

मेरी सैलरी 20,000 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल जाएगा

नहीं, पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम सैलरी ₹25000 होनी चाहिए

कोटक महिंद्रा बैंक के पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है

कोटक महिंद्रा बैंक का पर्सनल लोन 10.99% से शुरू होता है

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

1860 266 2666

Kotak Mahindra Bank se online loan kaise le?
bankpediaa

Bankpediaa is owned by Yogesh. He is Graduate in Information Technology and also have experience in Finance Sector of more than 7 years. On this website you will find authentic and genuine information only.